स्कूलों में पनप रहे हैं ‘गुंडा गैंग’, छात्राएं भी शामिल, आपका बच्चा भी हो सकता है शिकार

open-button
patrika-logo-header

locationअपना शहर चुनेcity dropdownइंडियाराजनीतिक्राइमइंडिया की अन्‍य खबरेंस्‍पेशलराष्ट्रीय

स्कूलों में पनप रही ‘गुंडा गैंग’, छात्राएं भी शामिल, सावधानी हटते ही आपका बच्चा हो सकता है शिकार

जयपुर

आपका बच्चा स्कूल जाता है और उसकी हरकतें बदली-बदली सी लग रही हैं तो सावधान हो जाइए। राजधानी के कुछ निजी स्कूलों में स्कूली गुंडा गैंग सक्रिय हैं, जो छोटे-छोटे मासूमों सहित किशोरवय छात्र-छात्राओं को जाल में फंसाकर रकम ऐंठ रही हैं। इनमें नामी स्कूल भी शामिल हैं।

ऐसी गैंग में अभी तक अधिकांश सदस्य नाबालिग ही हैं। इनका संचालन बाहरी तत्वों के माध्यम से भी होने की आशंका है। यहां तक कि , ऑनलाइन शिक्षा के दौरान भी इनके कारनामे लगातार सोशल मीडिया के जरिए जारी रहे। इसकी भनक तक स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को नहीं लगी।

चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसे गिरोह बच्चों को गुंडागर्दी के जरिए राजनीति में जाने का झांसा दे रहे हैं। ऐसे कारनामों में छात्रों के साथ छात्राएं तक शामिल हैं।

स्कूल प्रबंधन बच्चों के ऐसे मामलों को हल्के में ले रहे हैं। लंबे समय से जानकारी होने के बावजूद सरगनाओं को सिर्फ स्कूल से निकालने की कार्रवाई कर मामलों को खत्म किया जा रहा है।

प्रबंधन के मूकदर्शक बने रहने का नतीजा यह हो रहा है कि यहां से बच्चे अपराध के दलदल में फंस रहे हैं।

SHARE