राज्यसभा चुनावः भाजपा को हराने के लिए ओवैसी ने शिवसेना के नेतृत्व वाली MVA को समर्थन देने का किया ऐलान

चार राज्यों में आज राज्यसभा की 16 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस वोटिंग से पहले महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने शिवसेना के नेतृत्व में बनी महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।

कि एआईएमआईएम के दो विधायक हैं। पार्टी के ऐलान के बाद ये दोनों विधायक महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे।

AIMIM का यह ऐलान इसलिए महत्वपूर्ण है कि दोनों दल एक-दूसरे के धूर विरोधी है। शिवसेना की राजनीति जहां हिंदूत्व के मुद्दे पर केंद्रित रहती है तो AIMIM अपने आप को मुस्लिम का सबसे बडा नुमाइंदा बताया है। लेकिन इसके बाद भी AIMIM ने राज्यसभा चुनाव में शिवसेना को समर्थन देने का ऐलान किया।

इस बात की घोषणा महाराष्ट्र में AIMIM के सासंद इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर दी। औरंगाबाद सांसद इम्तियाज जलील ने बताया कि हमारी पार्टी ने बीजेपी को हराने के लिए राज्यसभा में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट देने का फैसला किया है।

SHARE