विपक्ष को बड़ा झटका, शरद पवार ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी का प्रस्ताव ठुकराया, नए नाम की खोज शुरू

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी द्वारा आज दिल्ली में बुलाई गई बैठक में शरद पवार ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी के प्रस्ताव को नकार दिया है। ऐसे में विपक्ष को एक बड़ा झटका लगा है। साथ ही अब नए नामों पर मंथन शुरू हो गया है।

इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए पवार ने राजनीति में सक्रिय रहने की इच्छा जताई हुई है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज दिल्ली में 22 राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई थी जिसमें 16 विपक्षी दलों के नेता पहुंचें।

शरद पवार के इनकार के बाद अब विपक्षी दलों की तरफ से 20 या 21 जून को एक बैठक हो सकती है। इस बैठक में विपक्ष की तरफ से कौन उम्मीदवार होगा इसे लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दरअसल राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है।

SHARE