प्रयागराज में पत्थरबाजों के पोस्टर होंगे सार्वजनिक, नुकसान की भरपाई भी दंगाइयों से होगी

यूपी के प्रयागराज में दंगा करने वाले आरोपियों की तस्वीरें आखिरकार यूपी पुलिस ने जारी कर दी हैं। इन तस्वीरों के आधार पर बाद में पोस्टर भी बनाए जाएंगे।

प्रयागराज में पिछले शुक्रवार को भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में हिंसा भड़क गई थी।

पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर बुलडोजर भी चलाया था।जावेद की पत्नी ने कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है।

उधर, प्रयागराज पुलिस ने कहा कि जिन लोगों के घर और वाहन हिंसा के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं वे भी थाने में आकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को यूपी में हिंसा के कुल 13 मामले दर्ज किए गए। कुल 337 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 92 प्रयागराज के हैं।

SHARE