पाकिस्तान में सरकार ने लोगों से कम चाय पीने की अपील की है

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि लोगों को कम चाय की अपील करनी पड़ रही है। यह अपील पाक सरकार में वरिष्ठ मंत्री अहसान इकबाल ने की थी।

एक या दो कप से कम चाय पीने से देश की अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि आप जितनी कम चाय पीएंगे, आयात बिल उतना ही कम होगा।

पाकिस्तान की आर्थिक तंगी बद से बदतर होती जा रही है. पाकिस्तान के पास केवल दो महीने के लिए सामान आयात करने के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा है। पाकिस्तान दुनिया में चाय का सबसे बड़ा आयातक है।

ऐसे में चाय जैसी जरूरी चीजों के आयात को कम करना ही एकमात्र उपाय है। विदेशी मुद्रा भंडार, जो फरवरी में 16 बिलियन था, जून के पहले सप्ताह में घटकर मात्र 10 बिलियन रह गया।

आयात लागत पाकिस्तान को निर्यात की तुलना में बहुत अधिक है। इसलिए, डॉलर को बचाना और कम से कम इस्तेमाल करना जरूरी हो गया है।

SHARE