अग्निपथ योजना के विरोध में दानापुर में 50 डिब्बे व 7 इंजन जलाए गए, रेलवे को 216 करोड़ रुपये का नुकसान

सेना में भर्ती की अग्निवीर (अग्निपथ) योजना का विरोध कर रहे युवकों के हिंसक प्रदर्शन से दानापुर रेल मंडल को 216 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

दानापुर स्टेशन पर गुस्साए छात्रों ने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में आग लगा दी। ऐसी ट्रेनों के कुल 50 डिब्बे जला दिए गए हैं और 7 लोकोमोटिव इंजिन जला दिये गए हैं।

दानापुर रेलवे बोर्ड के डीआरएम के हवाले से कुल 54 पैसेंजर ट्रेनों और 41 एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। कई स्टेशन ऐसे हैं जिनके सिग्नल टूट चुके हैं।

रेलवे ट्रैफिक के लिए सिग्नल हाथ और पैरों के समान ही होता है। बढ़ते विरोध के चलते ट्रेनों को रद्द करने के लिए 60 करोड़ रुपये से अधिक की वापसी की गई है माना जाता है कि 1974 में जेपी आंदोलन में भी ऐसी स्थिति नहीं देखी गई थी।

रेल विभाग ने प्रदर्शनकारियों से रेलवे को निशाना नहीं बनाने की अपील की है। सेना में चार साल की भर्ती प्रक्रिया का विरोध राजस्थान, हरियाणा, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और पंजाब में फैल रहा है।

SHARE