भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से 12 हजार केस रोजाना सामने आ रहे थे, वहीं अब ये आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंच चुका है।
पिछले 24 घन्टे में कुल 13,216 केस दर्ज किए गए. वहीं 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई। नए आंकड़ों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 68 हजार के पार पहुंच चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 8,148 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं भारत में अब कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.73% है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मामलों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है।