कोरोना टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के लिए जिलाभर में  31 जुलाई तक चलेगा हर घर दस्तक अभियान 2.0

  – आच्छादन स्तर में वृद्धि लाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सभी जिलों के सिविल सर्जन और डीआईओ को जारी किए निर्देश  

– पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान पोलियो खुराक पिलाने वाले कर्मियों के द्वारा कराया जाएगा सर्वे 

 मुंगेर- कोरोना टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के लिए जिला भर में विगत 1 जून से “हर घर दस्तक अभियान 2.0 चल रहा है। यह अभियान आगामी 31 जुलाई तक चलेगा । इसके साथ ही समय-समय पर कोरोना टीकाकरण के आच्छादन स्तर में वृद्धि लाने ले लिए कोरोना टीकाकरण महाअभियान का भी आयोजन किया जा रहा है।  जिला के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आनंद शंकर शरण सिंह ने बताया कि विगत 31 मई को राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के अपर कार्यपालक निदेशक की  अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना टीकाकरण के आच्छादन स्तर के सुदृढ़ीकरण  के लिए हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर लक्षित लाभार्थियों कि सूची तैयार कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए निकटतम सत्र स्थल पर ले जाकर टीकाकरण कराए  जाने का निर्देश सभी जिलों को मिला था।  जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार रौशन ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के आच्छादन स्तर में सुदृढ़ीकरण लिए चलाए जा रहे हर घर दस्तक अभियान 2.0 के दौरान पंचायत स्तर पर “एक दिन एक पंचायत” का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उक्त पंचायत के सभी लक्षित लाभर्थियों का टीकाकरण पूर्ण कर लिया जाएगा। इस काम में  पंचायती राज के प्रतिनिधि, जीविका, आईसीडीएस के साथ-साथ सभी सहयोगी संस्थाओं से सहयोग लिया जाएगा। इस अभियान के दौरान घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण के लिए ड्यू लाभार्थियों को प्रेरित कर उनका टीकाकरण गाँव के स्तर पर आशा कार्यकर्ता के द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार निकटतम सत्र स्थल पर ले जाकर कराया जाएगा। शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालय में ही टीकाकरण सत्र स्थापित किया जा सकता-उन्होंने बताया कि 12 – 14 आयु वर्ग के छूटे लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए जिला और प्रखण्ड स्तरीय शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालय में ही टीकाकरण सत्र स्थापित किया जा सकता है। इसके साथ ही गांव में कोरोना टीकाकरण से इंकार करने वाले गांवों में स्थानीय विशिष्ट लोगों से सहयोग लेते हुए सामुदायिक बैठक का आयोजन कर सर्वसम्मति से टीकाकरण तिथि का निर्धारण कर छू टे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण कराया जाएगा। ड्यू लाभार्थियों के  आकलन के लिए घर-घर सर्वे भी कराया जाएगा-उन्होंने बताया कि रविवार 19 जून से जिला में शुरू हो रहे  पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान पोलियो की  खुराक पिलाने के लिए घर-घर जाने वाले कर्मियों के माध्यम से कोरोना टीकाकरण के वास्तविक ड्यू लाभार्थियों के  आकलन के लिए घर-घर सर्वे भी कराया जाएगा। इसके साथ ही टीकाकरण सत्र स्थल पर शुगर , ब्लड प्रेशर , हीमोग्लोबिन लेवल   सहित अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।  जो कोरोना टीकाकरण के लिए सत्र स्थल पर लाभार्थियों को आने के लिए प्रेरित करेगा।

SHARE