दो दिन की बच्ची को खेत में छोड़ गई निर्दयी मां, रिक्शा चालक ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश के मेरठ में गन्ने के खेत में एक नवजात बच्ची मिली है। मेरठ के मछली पकड़ने वाले इलाके की एक अज्ञात निर्दयी मां अपनी नवजात बच्ची को गन्ने के खेत में मरने के लिए छोड़ गई ।

गन्ने के खेत में लड़की की चीख-पुकार सुनाई दी और एक रिक्शा चालक वहां से गुजर रहा था। उन्होंने बच्ची को उठाया और अस्पताल ले गए। अस्पताल की टीम ने चाइल्ड लाइन को सूचित किया । सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर निपुण कौशिक, रेलवे कोऑर्डिनेटर अजय कुमार, शिल्पी, शिवम और पवन कुमार बच्ची को लेने सीएचसी पहुंचे. सीएचसी में डॉक्टरों ने बच्ची की गहन जांच की।

इसके बाद किठौर थाने में जीडी एंट्री के बाद पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। अब यह बच्ची चाइल्ड लाइन टीम के साथ है और स्वस्थ है।

चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अनीता राणा ने उन लोगों से अपील की है जिन्होंने लड़की को छोड़ दिया है या फिर लड़की के परिवार के बारे में जानने वाले लोगों से अपील की है, वे कृपया चाइल्ड लाइन को सूचित करें।

SHARE