श्री सोमनाथ धाम शाहगंज आगरा पर सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर शंकर नाथ योगी जी के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया
कंचन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मधुर मधुर भेंटे प्रस्तुत की गई।
नाथ योगी रुद्रनाथ ने सतगुरुओ के जीवन पर प्रकाश डाला और मधुर भेंटे सुनाई। श्री गुरु ठाकुर नाथ सेवा समिति के संयोजक हेमंत भोजवानी ने श्री सोमनाथ धाम से हो रहे सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला,भजन संध्या उपरांत श्री सिद्ध गुरु ठाकुर नाथ योगेश्वर जी के 55वे मेले की समीक्षा बैठक की ओर सेवा कार्य में लगे 150 सेवा धारियों का दुशाला पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर भरत मंगलानी पंडित भूपेंद्र शर्मा,विश्वनाथ,मनीष नाथ
घनश्याम खियानी, जे पी धर्माणी टीकम लालवानी,जगदीश तोरानी चंद्रप्रकाश,हरीश नाथवानी,राजेश धनकानी, वासदेव चंदानी,विनोद कलवानी,नरेश लखवानी लक्ष्मण भावनानी,राजू मोटवानी,राजू लालवानी, कन्हिया सोनी श्याम मुलानी मनोज नोतनानी घनश्याम मुलानी,नरेंद्र नानू,विजय भाटिया सुंदर चेतवानी,नरेश चावला,प्रकाश दरयानी
राहुल,गुलशन,लोकेश,सचिन,आदि मौजूद रहे ।