अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मथुरा इकाई ने मनाया 74 वां स्थापना दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मथुरा इकाई ने 74 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74 वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय छात्र दिवस के उपलक्ष्य में श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विचार संघोष्ठी में छात्रों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अरुण जी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पूरे विश्व का सबसे बड़ा सक्रिय छात्र संगठन है।

यह संगठन स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानकर सदैव राष्ट्र के हित में कार्य करता है एवं पूरे विश्व को प्रेरणा देता है।


डॉ. राकेश चंद्र चतुर्वेदी, अखिल भारतीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य ने छात्रों को अभाविप के स्वर्णिम इतिहास से परिचित कराया और वर्तमान स्थिति में युवाओं को असामाजिक तत्वों से दूर रह कर राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा दी ।


इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के सम्मुख अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता राजीव गुप्ता प्रधानाचार्य श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर ने, संचालन संयुक्त रूप से गरिमा शर्मा एवं भावना शर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक नीति शर्मा द्वारा किया गया ।


कार्यक्रम में महानगर मंत्री प्रगति दीक्षित, विभाग सह संयोजक सचिन शर्मा, जिला विस्तारक गौरव यादव, महानगर विस्तारक निर्दोष यादव, बीएसए अध्यक्ष निशांत ठाकुर, बीएसए उपाध्यक्ष एवं महानगर मीडिया प्रभारी नयन शर्मा, बीएसए मंत्री धर्मेंद्र शर्मा, राम शर्मा, धीरेंद्र, भारती यादव, तनु, मेघा, प्रियंका, विधी आदि सैकड़ो छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे

SHARE