बसपा नेता हाजी याकूब की क्षेत्र में 100 करोड़ की संपत्ति जब्त

फैक्ट्री में अवैध मीट बेचने का आरोप

  • हाजी याकूब व दोनों फरार पुत्रों के कोर्ट में पेश नहीं होने पर मेरठ पुलिस की कार्रवाई

मेरठ:
उत्तर प्रदेश में मेरठ पुलिस ने बसपा नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। फिलहाल याकूब और उसके दो बेटे खरखोदा इलाके के एक मामले में फरार हैं इसलिए कोर्ट का आदेश नहीं मानने के कारणये कार्रवाई की गई।

याकूब के बेटे की उत्तर प्रदेश के खरखोदा के अलीपुर में मीट की अवैध फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री पर इसी साल मार्च में मेरठ पुलिस ने छापा मारा था। फैक्ट्री में अवैध मीट पैक किया जा रहा है।

इस मामले में सपा नेता हाजी याकूब कुरैशी, उनके दो बेटों और पत्नी संजीदा बेगम समेत 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में याकूब और उसके दो बेटे फरार हैं।

जबकि उनकी पत्नी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। बुधवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने कुरैशी की फैक्ट्री को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पुलिस ने करीब 100 करोड़ की इस संपत्ति को जब्त कर लिया है।

इस दौरान सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस काफिला तैनात किया गया।

SHARE