मथुरा में भव्य समारोह के साथ नववर्ष मेला समिति का विसर्जन

मथुरा नववर्ष मेला समिति के विसर्जन समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा प्रचारक अरूण जी ने कहा है कि केवल मेला लगाकर रुकना या अगले वर्ष मेले में मैं अच्छा क्या कर सकता हूं ? इस विषय में सोचने तक ही मेले को सीमित नहीं रखना है।

एक-एक हिन्दू तिथि- त्यौहार के माध्यम से अपने परिवार के सभी परिजनों को बिठाकर उनसे कुछ पूछा जाना और उनको कुछ बताना। ऐसा कहने सुनने का एक क्रम चलेगा तो इस प्रकार से आयोजनों की सार्थकता सिद्ध होगी।


यह विचार विभाग प्रचारक अरुण जी ने नववर्ष मेला समिति मथुरा की सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर मथुरा में शुक्रवार को देर सायं आयोजित समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का हिंदू त्योहार जैसे नव दुर्गा पूजा, दशहरा, रामनवमी, होली, दीपावली, भारतीय नववर्ष जो कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होता है या अन्य हिन्दू तीज-त्यौहार हैं। इनकी चर्चा अपने परिवार में बैठकर उसी दिन यदि हो जाएगी जिस दिन त्यौहार है तो वास्तव में आज जितनी भी अनिभिज्ञता अपने बच्चों में हमें दिखती होगी तो वास्तव में उसमें कमी आएगी।


मेला महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने संचालन करते हुए बताया कि भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत यह हिन्दू नववर्ष मेला 21 वर्षों से चल रहा। कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल सर्राफ ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। मेला समिति की ओर से संस्कृत भारती के बृज प्रान्त संगठन मंत्री नीलकंठ को दान स्वरूप को ग्यारह हजार का चेक दिया गया।


छैल बिहारी विभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने परंपरानुसार नववर्ष मेला समिति के विसर्जन की घोषणा की और कहा कि अगले वर्ष परंपरानुसार पुनः मेला समिति का गठन किया जायेगा।


इससे पूर्व अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता के चित्रपट से समक्ष दीप प्रज्जलित किया गया। सभी समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों को समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर सहभोज भी हुआ।


बैठक का संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा ने किया।


बैठक में जयप्रकाश शर्मा, अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा, राजीव कृष्ण अग्रवाल, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, डॉ० दीपा अग्रवाल, योगेश आवा, अनिरुद्ध अग्रवाल, सुभाष सैनी, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, रामदास चतुर्वेदी पार्षद, गंगाधर अरोड़ा, वृषभान गोस्वामी, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख महावीर, ललिता अग्रवाल राष्ट्र सेविका समिति डॉ० संजय अग्रवाल, शिव कुमार शर्मा, तरुण नागर, समीर बंसल, विशाल रुहेला, राजीव पाठक, राजू यादव, अवधेश उपाध्याय, हेमन्त अग्रवाल पार्षद, डॉ० सीमा मिश्रा, डॉ० जमुना शर्मा, डॉ० रुचि अग्रवाल, लता अग्रवाल, डॉ० नीतू गोस्वामी, माधव पुलकित, सरदार राजेन्द्र पटेल पार्षद, राजेन्द्र सिंह होरा, रामवीर यादव, मयंक कक्कड़, महेंद्र दत्त आचार्य आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

SHARE