फिरोजाबाद।उत्तर प्रदेश
यूपी पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्रों द्वारा परिवारों का सुलहनामा कराते हुए परिवारों में यूपी पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्रों द्वारा परिवारों का सुलहनामा कराते हुए परिवारों में लौटाईं जाती हैं खुशियाँ लौटाईं जा रही हैं।
इस सराहनीय कार्य के लिए फिरोजाबाद पुलिस अधीक्षक, परामर्श केंद्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र/ दीदी प्रोजक्ट के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा परिवारों में उत्प्न्न विवादों का समाधान अत्यंत समझदारी और सहज भाव से किया जा रहा है।
आज दिनांक 17-07-22 को कुल 5 घरेलू मामलों में आपसी सुलहनामा कराते हुए समझौता कराया गया है जोकि क्षेत्र में मिसाल बन गया है।
श्रीमती नीरू शर्मा पत्नी सोनू शर्मा निवासी डोरी नगर थाना गाँधी पार्क जनपद अलीगढ़, का आपसी विवाद काफी बढ़ गया था। जिसे पुलिस अधिकारीयों ने सहज ढंग से दोनों पक्षों में सहमति स्थापित करवा कर विवाद समाप्त करा दिया।
श्रीमती आकृति देवी पत्नी रमन अवस्थी निवासी ग्राम हथेई थाना घाटमपुर जनपद कानपुर, का भी पारिवारिक विवाद को आपस में सहमति बनाकर सुलझा दिया गया।
इसी प्रकार श्रीमती साजिदा पत्नी रियाज हुसैन निवासी हसमत नगर थाना रामगढ़,
श्रीमती साधना पत्नी चक्रेश निवासी नगला रामसुख थाना सिरसागंज और
श्रीमती प्रिया पत्नी डोरीलाल निवासी नगला खारी थाना सिरसागंज फिरोजाबाद परिवारों के आपसी चल रहे घरेलू विवादों में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से सुलहनामा कराते हुए सकुशल घर रवाना किया गया।