हरियाणा में खनन माफिया ने कर दी डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या

हरियाणा,19 जुलाई 2022,

हरियाणा में खनन माफिया ने डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी। हरियाणा में खनन माफियाओं की गुंडागर्दी और बर्बरता एक बार फिर सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक, नूह में खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचल दिया जिससे डीएसपी सुरेंद्र विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि डीएसपी सुरेंद्र विश्नोई तावडु में तैनात थे। अवैध खनन होने की सूचना पर वे तावड़ू हिल्स पर छापेमारी करने गए थे। अभियान के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई ने खनन स्थल पर पत्थर लदे ट्रक को रोकने का प्रयास किया था। उन्हें डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई।

कहा जा रहा है कि उन्हें सुबह 11 बजे खनन की सूचना मिली फिर वह 11:30 बजे अपने स्टाफ के साथ पहुंचे। पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्हें देखकर खनन माफिया ने भागने की कोशिश की और इसी क्रम में डीएसपी को धक्का लग गया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आईजी और नूह के एसपी मौके पर पहुंचे घटना की जांच की जा रही है।

हरियाणा में खनन माफिया द्वारा बर्बरता का यह पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

SHARE