पश्चिम बंगाल में शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी, अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ नकद बरामद

पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच अब मंत्रियों तक पहुंच गई है। इस मामले में ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही ईडी ने उनके करीबी मानी जाने वाली अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में ले लिया है।

ईडी ने पार्थ चटर्जी से 26 घंटे तक पूछताछ की गई। गिरफ्तारी के बाद पार्थ को चिकित्सा के लिए ले जाया गया क्योंकि उसने गिरफ्तारी से पहले खराब स्वास्थ्य का दावा किया था। ईडी के अधिकारी उनसे फिलहाल पूछताछ कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वाली अर्पिता मुखर्जी के घर ईडी ने शुक्रवार को छापेमारी की. उसके घर से 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इसके बाद ईडी ने उनसे पूछताछ की। ईडी को अर्पिता के घर से 20 मोबाइल भी मिले, एजेंसी ने मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पर घंटों तक गहन तलाशी ली।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर ईडी की टीम पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी के घर पहुंची थी।

SHARE