भारत विकास परिषद "संकल्प" द्वारा इस सत्र के संस्कृति माह के अन्तर्गत दशमं कार्यक्रम, पारंपरिक पाक-कला के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए "व्यंजन प्रतियोगिता" के रूप आज शाखा अध्यक्ष श्री टीटू गोयल जी व श्रीमति नीलम गोयल के संयोजन से किया गया।
कार्यक्रम में संकल्प परिवार की सदस्याओं द्वारा से "फलों से निर्मित व्यंजन" तथा "घर में बनाए जाने वाले स्नैक्स" विषय पर स्वयं द्वारा बनाए गए व्यंजनों की प्रस्तुति की गई। प्रतियोगिता में 12 सदस्याओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर सी.ए सोनाक्षी अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर श्रीमती मोना पुरी व तृतीय स्थान पर श्रीमती खुशबू गुप्ता रहीं।
प्रतियोगिता में संकल्प परिवार की श्रीमति वर्षा गोला, श्रीमति रूबी गुप्ता, श्रीमति रूना शर्मा, श्रीमति अंजना शर्मा, श्रीमति चारू जैन, श्रीमति सीमा जैन, श्रीमति स्वाती पुरी, श्रीमति भावना अग्रवाल व श्रीमति रंजना अग्रवाल ने भाग लिया।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत की महिला एवं बाल संस्कार प्रभारी श्रीमती गुंजन अग्रवाल जी व भारत विकास परिषद आगरा की वरिष्ठ सदस्या व उड़ान शाखा की महिला संयोजिका श्रीमती शशि मल्होत्रा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन शाखा की महिला संयोजिका श्रीमती वर्षा जैन जी ने व्यवस्थायें श्रीमती सीमा गोयल व श्रीमती शैली गोयल ने संभाली। मातृशक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में श्रीमती कीर्ति शर्मा, श्रीमति कामना सारस्वत, श्रीमती किरण कपूर, श्रीमती अंशु अग्रवाल, श्रीमति दीक्षा जैन, श्रीमति सुमन गुप्ता की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उड़ान शाखा से वरिष्ठ सदस्य श्री हरेंद्र मल्होत्रा, ब्रज प्रांत के वित्त सचिव व संकल्प शाखा के मार्गदर्शक श्री सोमदेव सारस्वत, सचिव रोहित पुरी, कोषाध्यक्ष विकास जैन, उपाध्यक्ष श्री आशीष अग्रवाल, संगठन सचिव श्री प्रशांत शर्मा, संस्कृति माह प्रभारी श्री मनोज गोला व श्री वैभव गुप्ता तथा वरिष्ठ सदस्य श्री राम कुमार गुप्ता, श्री चन्दन गुप्ता व श्री संजीव जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।