तरंग संवाददाता / शिवम चतुर्वेदी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कल आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान कानपुर देहात के डेरापुर निवासी रिटायर्ड आर्मी के जवान गंगादीन यादव का बेटा रोहित यादव शहीद हो गये।
देश के लिए बलिदान, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुआ कानपुर देहात का लाल, आज शाम गांव पहुंचेगा अमर शहीद।
रोहित के शहीद होने की खबर देर शाम कानपुर देहात पहुंची तो पूरे जिले में कोहराम मच गया। रोहित के घर पर आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा। वहीं उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गई है।
25 वर्षीय रोहित यादव 17वीं राजपूताना राइफल्स की 44वें आतंकवाद निरोधक दस्ते में शामिल थे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कल आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान कानपुर देहात के रोहित यादव शहीद हो गए।
पुलवामा में अचानक आतंकियों से मुठभेड़ में उन्हें भी गोलियां लगी और वह शहीद हो गए। कश्मीर से सेना के अफसरों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।
2016 में हुई थी शादी
रोहित की 2016 में शादी हुई थी। 17 अप्रैल को छुट्टियां खत्म कर वापस लौटा थे। पत्नी ने जैसे ही रोहित के शहीद होने की खबर सुनी वो बेहोश हो गई। मां विमला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। रोहित के पिता कस्बे के अम्बेडकर नगर डेरापुर में रहते है निजी मकान में सरिया सीमेंट की दुकान चलाते हैं।
आंसुओं में डूबे पिता ने कहा मुझे बेटे पर गर्व है :
रोहित यादव के पिता गंगादीन यादव ने रो-रो कर कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है। मेरा लाल भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। मैं भी एक सैनिक हूँ , इसलिए अच्छे से जानता हूँ कि एक सैनिक के लिए देश की सुरक्षा ही सर्वोपरि है। मेरे बेटे ने देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी है। मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है, लेकिन क्या करूं, एक पिता हूँ , इसलिए अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहा हूँ।