भारत विकास परिषद “संकल्प” आगरा संस्कृति माह त्रयोदश कार्यक्रम 2022

भारत विकास परिषद “संकल्प” द्वारा इस सत्र के संस्कृति माह के अन्तर्गत त्रयोदश कार्यक्रम, जरूरतमंद बच्चों को शैक्षिक सहयोग करके उनके शिक्षा सम्बंधित आवश्यकता की पूर्ति करने के उद्देश्य से सोमवार, 25 जुलाई को “सेवा भारती बाल संस्कार केन्द्र,” कबीर नगर, सिकंदरा, आगरा पर सम्पन्न हुआ।

संकल्प परिवार द्वारा लगभग 60 बच्चों को पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, कटर, रबड़, पैन, बिस्कुट आदि वस्तुएं प्रदान की गईं। कार्यक्रम संयोजक श्रीमति निधि एवं श्री सिद्धार्थ बंसल रहे।

कार्यक्रम में संस्कार केंद्र के बच्चों ने प्रातः स्मरण मंत्र, भोजन मंत्र इत्यादि के उच्चारण के पश्चात देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन भी किया। सेवा बस्ती के परिवारों के बच्चों द्वारा किए गए ऐसे श्रेष्ठ संस्कार प्रदर्शन की सभी परिषद सदस्यों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर संकल्प शाखा के संरक्षक डॉ तरुण शर्मा ने सेवा भारती के इस प्रकार के श्रेष्ठ प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद ऐसे सेवा एवं संस्कार कार्यों में सेवा भारती के सहयोग हेतु सदैव तत्पर है। 

सेवा भारती के विभाग उपाध्यक्ष श्री जगमोहन जी ने भारत विकास परिषद संकल्प शाखा का आभार व्यक्त करते हुए, सभी का स्वागत किया तथा सेवा भारती संस्कार केंद्रों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

संकल्प शाखा के मार्गदर्शक श्री कपूर, अध्यक्ष श्री टीटू गोयल, उपाध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, सचिव रोहित पुरी, संस्कृति माह प्रभारी श्री मनोज गोला व सदस्य श्री लक्ष्मी नारायण वार्ष्णेय तथा मातृशक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में श्रीमति नीलम गोयल व संस्कृति माह प्रभारी श्रीमति वर्षा गोला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

SHARE