अ.भा.वि.प. ने किया बी.एस.ए. डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण

मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर पूरे देशभर में एक करोड़ वृक्ष लगाए जाने का महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके निम्मित बुद्धवार को अभाविप मथुरा के कार्यकर्ताओं द्वारा बी.एस.ए. डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया।

महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने अभाविप के इस महाअभियान की सराहना करते हुए कहा कि अभाविप द्वारा चलाया जा रहा वृक्षारोपण अभियान बहुत ही प्रशंसनीय है। वर्तमान समय में पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए वृक्ष लगाना और उसकी देख-भाल करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है ।

ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष विधिशास्त्र डॉ. एस. के. राय ने बताया कि अभाविप मथुरा तीन हजार वृक्षमित्र बनाएगा और प्रत्येक वृक्षमित्र दस वृक्ष रोपित करेगा एवं एक मित्र की भांति उसकी देख भाल करेगा। उन्होंने कहा कि जिले के भिन्न भिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर वृक्षमित्र तैयार किए जाएंगे।

अभियान में विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, जिला विस्तारक गौरव यादव, महानगर विस्तारक निर्दोष यादव, बीएसए अध्यक्ष निशांत ठाकुर, बीएसए उपाध्यक्ष नयन शर्मा, नगर मंत्री कृष्णाचार्य, भावना शर्मा, गरिमा शर्मा, रवि प्रताप, गोपाल ठाकुर,राजीव चौधरी, चंचल, करिश्मा, निशा, हेमलता, अंजली, मोहिनी आदि कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

SHARE