राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री अरुण मिश्रा द्वारा मानसिक चिकित्सालय का निरीक्षण

Manoj Tripathi, Special Correspondent

आगरा।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष, भारत सरकार, न्यायमूर्ति श्री अरुण मिश्रा जी व मा. सदस्य न्यायमूर्ति श्री महेश मित्तल ने आज मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बन्धित डाक्टरों के साथ बैठक की। तत्पश्चात मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय का भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 20बी में मानसिक रोगियों से वार्तालाप के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। महिला अतः रोगी विभाग में महिलाओं से उनके बारे में जानकारी लेते हुए व्यवसायिक चिकित्सा केंद्र में सिलाई, कढ़ाई, बुनाई आदि के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की।

साथ ही रोटरी क्लब ऑफ आगरा नार्थ के द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार के अध्यक्ष ने वृक्षारोपण भी किया।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के संयुक्त सचिव, श्री एच सी चौधरी ने केंद्रीय कारागार आगरा के निरीक्षण के दौरान शचीन्द्र नाथ बक्शी द्वार कारागार चिकित्सालय में मरीजों से जानकारी प्राप्त की तथा उनके खाने-पीने व स्वास्थ्य सुविधाओं एवं दवाइयों का जायजा भी लिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री वी के सिंह ने अवगत कराया कि काष्ठ कला/लौह उद्योग में कैदियों द्वारा विभिन्न तरह की वस्तुएं तैयार की जाती है।

इसके साथ ही शहीद भगत सिंह द्वार में बैरक में बंद कैदियों से उनकी वास्तविक स्थिति की जानकारी लेते हुए कैदियों की रिहाई के संबंध में वार्तालाप किया गया, जिसमें पाया गया कि कुछ कैदियों की बेल मंजूर हो गई है फिर भी उनकी रिहाई अभी तक नहीं हो सकी है। कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न नही होनी चाहिए।

उक्त अवसर पर आयोग के सदस्य श्री राजीव जैन, मुख्य सचिव, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री सुनील कुमार मीना, आयुक्त श्री अमित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) श्री हिमांशु गौतम, चिकित्सा अधीक्षक डा0 दिनेश सिंह राठौर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

SHARE