राष्ट्रीय राजधानी में सस्ती शराब खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़े लोग

राष्ट्रीय राजधानी में सस्ती शराब खरीदने के लिए दुकानों पर लोग उमड़ पड़े हैं । दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को वापस लेने का ऐलान किया है। इस वजह से 1 अगस्त से सिर्फ सरकारी दुकानों पर ही शराब की बिक्री होगी।

दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है कि सरकारी शराब की दुकानों में अवैध शराब की बिक्री न हो, दूसरी ओर निजी शराब की दुकानों के मालिकों ने शराब की दुकानों को खाली करने के लिए भारी छूट देना शुरू कर दिया है। इस डर के बीच कि उनके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। इसके लिए शराब की दुकानों पर सेल के तख्ते नजर आ रहे हैं।

कुछ दुकानों ने 1 अगस्त से दुकान बंद करने की बात कहते हुए पोस्टर लगा दिए हैं। कुछ दुकानों ने स्टॉक खाली करने के लिए एक पर एक मुफ्त जैसी योजना निकाली है, जिसके परिणामस्वरूप शराब की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। पुरानी नीति लागू होने से शराब बेचने वाली 468 निजी दुकानें तनाव में आ गई हैं।

SHARE