हरियाली तीजोत्सव की तैयारियां, भारत विकास परिषद द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

आगरा।

हरियाली तीजोत्सव भारत विकास परिषद “संकल्प” परिवार द्वारा अगस्त माह में मनाए जा रहे संस्कृति माह के कार्यक्रमों के अंतर्गत सोलहवें कार्यक्रम में आयोजित होने वाला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संकल्प परिवार की मातृशक्ति ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर और गीत गाकर कार्यक्रम को रोचक बनाया।

इस कार्यक्रम का आयोजन शाखा की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती कीर्ति शर्मा के संयोजन में उनके खन्दारी स्थित निवास स्थान पर किया गया था। मेहंदी रचे हाथों को निहारते हुए सदस्याओं ने तीज उत्सव कार्यक्रम में होने वाली प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल भी किया।

उल्लेखनीयहै कि भारत विकास परिषद की संकल्प शाखा द्वारा तीजोत्सव कार्यक्रम 4 अगस्त को कमला नगर स्थित शुभ मंगल बैंकट हॉल में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा पारम्परिक सांस्कृतिक नृत्य, संगीत, मल्हार गायन, एवं तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को एक प्रतियोगिता का रूप देते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती अंजू सिंघल एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती आयुषी भटनागर ने निर्णायकों की भूमिका निभाते हुए श्रीमती रूबी गुप्ता, श्रीमती सीमा जैन एवं श्रीमती मीनाक्षी सिंघल को प्रथम पुरस्कार, श्रीमती खुशबू गुप्ता को द्वितीय एवं श्रीमती रूना शर्मा को तृतीय पुरुस्कार तथा श्रीमती अंजना शर्मा को सांत्वना पुरष्कार प्रदान किये।

इस अवसर पर संकल्प परिवार की श्रीमति कीर्ति शर्मा,श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमति कामना सारस्वत, श्रीमती किरण कपूर, श्रीमति मीनाक्षी खरबंदा, श्रीमति गीता सारस्वत, श्रीमती नीलम गोयल, श्रीमती अंशु अग्रवाल, श्रीमती मोना पुरी, श्रीमती वर्षा गोला,श्रीमती चारू जैन,श्रीमति त्रिवेणी देवी जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

SHARE