नेशनल हेराल्ड केस में ED को सर्च में मिले हवाला ट्रांजैक्शन के सुराग, सोनिया-राहुल के बयानों की फिर होगी जांच

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें और बढ़ने वाली है क्योंकि अब इस मामले में एजेंसी को हवाला लिंक के सुराग मिले हैं। ED इस मामले में दोनों के ही बयानों से संतुष्ट नहीं है और फिर से बयानों की जांच कर सकती है।

इस मामले में आज ED ने आज राहुल गांधी के अलावा कई अन्य बड़े नेताओं से भी पूछताछ कर रही है। इस मामले में आज नेशनल हेराल्ड के रजिस्टर दफ्तर में स्थित यंग इंडियन और एसोसिएट जर्नल प्राइवेट लिमिटेड (AJL) के दफ्तर पर भी छापेमारी कर रही है।

इस मामले में ED को थर्ड पार्टी और नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संस्थाओं के बीच हवाला लेन-देन के सबूत भी मिले हैं। हवाला लिंक मिलने के बाद अब ईडी फिर से राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बयानों की जांच करेगी।

आज ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में फिर से छापेमारी की। इस दौरान जांच एजेंसी ने दस्तावेजी सबूत बरामद किए हैं जो मुंबई और कोलकाता के हवाला ऑपरेटरों से हवाला लेनदेन को दर्शाता है। माना जा रहा है कि यंग इंडियन से जुड़े परिसरों में छापेमारी के बाद ED कोई बड़ा एक्शन ले सकती है।

जांच एजेंसी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बयानों से भी संतुष्ट नहीं है। दोनों ने ये दावे किये थे कि AJL और यंग इंडियन से जुड़े सभी वित्तीय निर्णय मोती लाल वोरा ने किये थे। ऐसे में ED फिर से उनके बयानों की जांच करेगी।

ईडी ने कल दिल्ली के हेराल्ड हाउस में यंग इंडियन के ऑफिस को सील कर दिया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने भी पार्टी ऑफिस और राहुल और सोनिया गांधी के आवासों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया।

SHARE