भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। देर शाम तक वोटों की गिनती के बाद नरीजे आएंगे। चुनाव अधिकारी ने वोटिंग समाप्त होने की पुष्टि की। बता दें कि संसद में आज सुबह 10 बजे वोटिंग शुरू हुई थी, जो शाम 5 बजे तक चली। इसके बाद चुनाव नतीजे भी आज ही जारी किए जाएंगे।
दोनों सदनों में राजग की मजबूत स्थिति को देखते हुए धनखड़ का जीत तय मानी जा रही है।इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ है। वहीं विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला है।
जगदीप धनखड़ को राजग के अलावा बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, तेलुगु देशम पार्टी और बसपा ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए शनिवार को दिल्ली में संसद भवन पहुंचे, जिसमें एनडीए के जगदीप धनखड़ और विपक्ष की मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला है।