भारत विकास परिषद् “संकल्प” आगरा संस्कृति माह कार्यक्रम के अंतर्गत सप्तदश कार्यक्रम

पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार, लो आ गया,तीज का त्यौहार
कुछ ऐसे ही उत्साह और उल्लास के साथ

मनोज त्रिपाठी, विशेष संवाददाता

भारत विकास परिषद “संकल्प” परिवार द्वारा संस्कृति माह के अन्तर्गत सप्तदश (सत्रहवां) कार्यक्रम “हरियाली तीज उत्सव” के रूप में मनाया गया ।

शुभ मंगल बैंकट हॉल, कमला नगर में हुए इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए “तीज क्वीन” प्रतियोगिता के साथ ही आकर्षक नृत्य तथा नाट्य प्रस्तुतियों आनन्द लेते हुए, रंगारंग मल्हार व सावन के गीतों पर थिरकते हुए संकल्प परिवार ने हरियाली तीज का उत्सव मनाया।

श्रीमती शालू अग्रवाल के एकल नृत्य, श्रीमती मीनाक्षी खरबंदा के एकल गीत तथा श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती चारू जैन, श्रीमती रूबी गुप्ता, श्रीमती खुशबू गुप्ता व श्री अंकित जैन द्वारा प्रस्तुत नाटक की सभी ने सराहना की।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कवियत्री डॉ रुचि चतुर्वेदी ने मल्हार गीतों तथा सावन एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत विषयों पर अपने सरस कविता पाठ से सभी का मन मोह लिया। भारतीय संस्कृति आधारित ऐसे 4 राउंड्स में हुई तीज क्वीन प्रतियोगिता में श्रीमती सीमा जैन तीज क्वीन चुनी गईं,श्रीमती खुशबू गुप्ता व श्रीमती चारू जैन क्रमशः प्रथम व द्वितीय उपविजेता रहीं।

इसके अतिरिक्त “ब्यूटीफुल स्माइल” का पुरस्कार रेनू सिंह को, “मिसेज एट्रेक्टिव” श्रीमति रूना शर्मा को, “बेस्ट वॉक” श्रीमति श्वेता गुप्ता को, “बेस्ट ड्रेस” श्रीमति मिनाक्षी सिंघल को, “बेस्ट हेयर स्टाइल” श्रीमति भावना अग्रवाल को,”मिसेज- परफेक्ट” श्रीमति शिल्पी अग्रवाल को, “मिसेज कोनफिडेंट” श्रीमति सोनाक्षी अग्रवाल को दिया गया। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान” के लिए सभी सदस्यों को कार्यक्रम में तिरंगा ध्वज भी प्रदान किया गया।

श्रीमती कीर्ति शर्मा श्रीमती गीता सारस्वत, श्रीमती कामना सारस्वत, श्रीमती किरण कपूर श्रीमती मीनाक्षी खरबंदा भी मंचासीन रहीं।कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को श्रीमती मोना पुरी, श्रीमती दीक्षा जैन, श्रीमती वर्षा गोला व श्रीमती अंजना शर्मा ने बखूबी संभाला।

श्रीमती रचना अग्रवाल, श्रीमती रुक्मण अग्रवाल, श्रीमती त्रिवेणी देवी, श्रीमती प्रीति डेम्बला, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती अंजलि शर्मा श्रीमती किरण देवी, श्रीमती निशू जैन, श्रीमती रंजना गुप्ता,श्रीमती मोहिनी गुप्ता श्रीमती निधि बंसल, श्रीमती अनुराधा अग्रवाल,की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

SHARE