आगरा-
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम हर घर तिरंगा के तहत आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों को तिरंगा वितरण कर शिक्षकों विद्यार्थियों व सभी देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का आहान किया।
एसोसिएशन के संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने कहा कि यह अभियान नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन से संबंधित 500 से अधिक शिक्षण संस्थाएं आती है।
इन सभी शिक्षण संस्थानों में हजारों विद्यार्थी पढ़ते हैं इन सभी विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा घर-घर तिरंग अभियान के प्रति प्रेरित किया जाएगा। अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित ने कहां की 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच में हजारों युवा विद्यार्थी व सैकड़ों शिक्षक अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाएंगे।
इस अवसर पर उपस्थित रहे डॉ सुनील उपाध्याय, डॉ मोहित दीक्षित, हरीश चौधरी, अभिनव वशिष्ट, मुकेश मिरचंदानी, विशाल प्रजापति, अपूर्व बंसल, रवि शर्मा, मोहित सिंह, नितिन सर, वैभव सर आदि उपस्थित रहे।