राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में संसद मार्ग पर विशाल धरना दिया गया धरने का नेतृत्व करते हुए राज्यों के गठन की मांग को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ तेलंगाना राज्य बन जाने से वहां का विकास तेजी से हो रहा है। पूर्वांचल राज्य की मांग 40 वर्षों से आ रही है पूर्वांचल राज्य बनने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, किसानों व बेरोजगारों को भत्ता दिया जाए ।
राय ने कहा कि देश में फर्जी कंपनी बनाकर गरीब आम आम आदमी जो अपने मेहनत की पूंजी को भविष्य के लिए जुटाकर रखते हैं फर्जी कंपनियों द्वारा उनको शिकार बनाए जाने के विरोध में धरना दिया गया, फर्जी कंपनियों ने झूठे वायदे कर गरीब की जमा पूंजी जीवन भर की फर्जी कंपनियों में निवेश करा दिया और बाद में करोड़ों रुपए हड़प कर फरार हो गई भारत सरकार के वित्त वित्त मंत्री से हमारी मांग है कि गरीबों का पैसा वापस दिलाएं और फर्जी कंपनियों के उपर कठोर कार्यवाही की जाए। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल राज्य, बुंदेलखंड व पश्चिम प्रदेश निर्माण, किसानों का ऋण माफी, किसानों मजदूरों का मुफ्त बीमा, बेरोजगारों को रोजगार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, वृद्धा आयोग का गठन प्रमुख मुद्दा होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि लोगों का पेट भरने वाला किसान ही सबसे उपेक्षित है आज किसानों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है ? गौरतलब है कि बड़े कॉर्पोरेट सेक्टर को केंद्र सरकारें अरबों रुपये की सब्सिडी उपहार स्वरूप देती है और किसानों को इनके फसल का उचित मूल्य नहीं देती विदेशों की नकल करने वाली सरकार इस पर ध्यान क्यूँ नहीं देती है जबकि विदेशों में किसानी करनंे वालों को लगभग 40 हजार रुपए प्रतिमाह प्रोत्साहन रूप देती है और हमारे यहाँ किसान यदि बिमार हो जाए तो उसका खेत तक गिरवी हो जाता है, जिसका परिणाम किसानों द्वारा आत्महत्या तक रोजाना देखने को मिलती है।
राय ने कहा कि ये कम्पनीयां गरीबों को जालसाजी का शिकार बना कर भाग जाती है कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में गोपाल राय, रोशन लाल गुप्ता, रणजीत सिंह, संदीप राय शाही, राम विनय गौड़, चन्दन षाह, अवनिष सिंह, सौरभ सिंह, भूपेंद्र सिंह, राहुल त्यागी, षरद राय, विजय कुमार एवं हजारों पार्टी कार्यकर्ता के लोग उपस्थित थें। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने गिरफ्तारी भी दी।