नई सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए तालमेल पर जोर देगी-कमलेंदु बाली, वाइस प्रेसिडेंट,आईसीसीआई  

 नईदिल्ली-

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वाइस प्रेसिडेंट कमलेंदु बाली ने कहा कि नई सरकार का एजेंडा में सबसे ज्यादा जोर कृषि पर होना चाहिए। इस सेक्टर को जहां लोन की सुविधा को ब्याज दर रहित बनाने की जरूरत है वहीं लेबर लॉ और कई कॉरपोरेट टैक्स में रिफॉर्म करने की आवश्यकता है जिसपर सरकार का जोर होना चाहिए। कमलेंदु वाली ने कहा कि किसी भी विकासशील देश के लिए यह आवश्यक है कि वह कृषि सेक्टर से सामंजस्य स्थापित करें। आईसीसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि नई सरकार को बेहतर ग्रोथ के लिए कई कदम उठाने होंगे जिसमें उपभोक्ता के परचेंचिंग पावर को भी बढ़ाना भी होगा। अभी देश में निजी सेक्टर को बढ़ाने की जरूरत है और जितने निवेश आ रहे हैं उसे और बढ़ाने की जरूरत है। निश्चिततौर पर नई सरकार ऐसे कई कदम उठाएंगी जिससे अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी। गौरतलब है कि नई सरकार का गठन में अब बहुत कम समय रह गया है।   

 

SHARE