पं० दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर चार दिवसीय मेला 22 सितम्बर से

– मेला का स्वरूप कुम्भ मेला जैसा हो- महेंद्र शर्मा

मथुरा(फरह)

पं० दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर चार दिवसीय मेला 22 सितम्बर से मथुरा में होने जा रहा है। इस सम्बंध में विचार गोष्ठी एवं तैयारी आरम्भ हो गई हैं।

भारत माता के अमर सपूत एकात्ममानव दर्शन के प्रणेता महामनीषी, प्रखर चिंतक, महान दार्शनिक एवं आदर्श राजनेता पं० दीनदयाल उपाध्याय जी के पावन जन्मदिवस आश्विन कृष्ण त्रयोदशी संवत् 2079 तदनुसार 23 सितम्बर 2022 के अवसर पर चार दिवसीय जन्मोत्सव समारोह 22 से 25 सितम्बर, 2022 को दीनदयाल धाम में मनाया जायेगा। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयाल धाम फरह के तत्वावधान में पं० दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दीनदयाल धाम के सभागार में आयोजित बैठक में महेंद्र शर्मा क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि पंडित जी के जन्मोत्सव मेला में कुंभ मेला जैसा आकर्षण होगा।

उन्होंने कहा कि मेले में जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और अर्थ प्रदूषण न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
समिति अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल ने बताया है कि जन्मोत्सव मेला का शुभारंभ अश्विन कृष्ण द्वादशी विक्रम संवत 2079 दिनांक 22 सितंबर को प्रात: 8:30 बजे से स्मारक भवन पर हवन के साथ शुरू होगा। इसी दिन रंगोली, किसान गोष्ठी, दंगल, प्रदर्शनी का उद्घाटन, शिशुओं का रंग मंचीय कार्यक्रम एवं रसिया दंगल के कार्यक्रम होंगे।

अध्यक्ष ने बताया कि जन्मोत्सव पर 23 सितंबर को बधाई गीत, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सार्वजनिक सभा, दंगल और कवि सम्मेलन आयोजित होंगे। 24 सितंबर को स्वस्थ गौ प्रतियोगिता, कृष्ण स्वरूप सज्जा, लोकगीत, ब्रज की लोक संस्कृति और जिकड़ी भजन के कार्यक्रम होंगे। 25 सितंबर को पं० दीनदयाल जी के जीवन दर्शन पर शोध कार्यशाला और स्टॉल प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रांतों के लोक संस्कृति संबंधित कार्यक्रम होंगे।
निदेशक सोनपाल ने मेला के संबंध में मार्गदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रपट के सम्मुख क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा, निदेशक सोनपाल, मेला अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल एवं नरेंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया।
बैठक में कारिंदा सिंह पूर्व विधायक गोवर्धन, महेश गोयल पूर्व विधायक खैरागढ़, मुकेश गौतम पूर्व चेयरमैन वृंदावन, डॉ० हरी सिंह भदौरिया, नरेंद्र पाठक, अशोक शर्मा, भीकम चंद दुबे, बृजमोहन गौड़, दिनेश गौड़, हरेंद्र सारस्वत, जगमोहन पाठक, राजदर्शन पचौरी, ठा०महीपाल सिंह, देवेश पाठक, रामजीलाल राजपूत, मुकेश शर्मा प्रचार मंत्री, श्रवण कुमार शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, मिथलेश, अनुज सिंघल, देवेंद्र गोस्वामी, मनोज अग्रवाल, राम पाठक, अंशुल गौतम, नरेंद्र सोलंकी, ज्ञानेंद्र शर्मा, भद्रपाल सिंह, ओम प्रकाश निषाद, हरी शंकर पाठक, गोविंद सिंह प्रधान एवं हरिओम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

SHARE