आगरा
प्रकृति संरक्षण व पर्यावरण के बचाव पर प्लांट लवर्स ग्रुप द्वारा एक रोचक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रकृति प्रेमियों द्वारा बना प्लांट लवर्स ग्रुप जिसके द्वारा समय-समय पर प्रकृति संरक्षण के लिए भिन्न-भिन्न कार्य किए जाते हैं, उसकी पहली वर्षगाँठ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेलनगंज स्थित छीतरमल आनन्दीलाल धर्मशाला में यह कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में प्रकृति संरक्षण व पर्यावरण के बचाव पर सभी ने अपने विचार पेश किए व अधिक से अधिक पेड़ लगाने का निर्णय लिया। साथ ही कुछ मनोरंजक गेम्स भी खेले गए। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को मैडल, खाद व पौधे देकर सम्मानित किया गया व उपस्थित सभी को पौधे वितरित किए गए।
प्लांट लवर्स संस्थापक रितु गोयल ने बताया कि हमारे इस ग्रुप का उद्देश्य मुख्य रूप से लोगों में प्रकृति के लिए चेतना जगाना है और पौधे वितरित करना है। कार्यक्रम व्यवस्था रितु गोयल, राहुल अग्रवाल, अमित कौरा, श्रुति सिन्हा व अंजली स्वरूप ने सँभाली। नीतू अग्रवाल, निशा अग्रवाल व संजीव गोयल का इसमें सहयोग रहा। मीडिया प्रभार अमित लवानियां ने सँभाला। ललिता कर्मचंदानी द्वारा मधुर गीत प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में अनुराधा शर्मा, नीलिमा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, बब्बल परमार, राजेश अग्रवाल, कुमुद पांडे, अखिलेश पांडे, ममता पचौरी, राजकुमारी पाराशर, रश्मि अग्रवाल, ऊषा बंसल, क्षमा दुबे, वंदना परिहार, आर. के. कपूर, वर्षा अग्रवाल, रोहित कात्याल, ममता गोयल, डॉ. माधवी कुलश्रेष्ठ, आशा अग्रवाल, रचना कपूर, हिमानी अग्रवाल, पारुल भारद्वाज, अरविंद शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, वीना शर्मा, रेनू बंसल, वीना कौशिक, प्रमोद धनगर, पूजा भारद्वाज, नीनू सिंघल, पूनम अग्रवाल, वंश, दिव्यांशी, ऋतुवी, राखी, नरेश, दिनेश आदि उपस्थित रहे।