आगरा में श्रीकृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा

आगरा में भारत विकास परिषद “संकल्प” द्वारा संस्कृति माह के पच्चीसवें कार्यक्रम के रूप में श्रीकृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम मन्दिर, जयपुर हाऊस कॉलोनी, आगरा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत विकास परिषद ब्रज प्रांत के महासचिव श्री राहुल गर्ग ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक श्री भवेन्द्र शर्मा जी ने कहा कि बच्चों में में धार्मिक संस्कारों के संवर्द्धन के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं।

संकल्प शाखा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम प्रेरणा देने के लिए प्रतीकात्मक है, बच्चों को वास्तविक संस्कार तभी मिलेंगे जब हम अपने परिवारों में श्री कृष्ण और श्री राम के आदर्शों से बच्चों को परिचित कराते रहेंगे। मुख्य वक्ता संकल्प संरक्षक डॉ तरुण शर्मा ने कहा कि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर झांकियां, हिंडोले व श्रीकृष्ण के स्वरूप सजाना, हमारी पुरानी परम्परा है। यह सांस्कृतिक परम्परा अब धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। हमारा कर्तव्य है कि हम नयी पीढ़ी में ऐसे संस्कारों का संवर्द्धन करें। इसी उद्देश्य से संकल्प शाखा द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष टीटू गोयल ने, संचालन सचिव रोहित पुरी एवं सह सचिव डॉ अंशु अग्रवाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन आशीष अग्रवाल ने किया। महिला संयोजिका श्रीमती वर्षा जैन ने विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला। कार्यक्रम संयोजक डॉ अंशु एवं श्री आशीष अग्रवाल और श्रीमति रंजना एवं श्री अजय अग्रवाल थे।
कार्यक्रम में शाखा मार्गदर्शक एवं प्रांतीय वित्त सचिव श्री सोमदेव सारस्वत, मार्गदर्शक श्री संजय कपूर, संगठन सचिव श्री प्रशांत शर्मा, सह कोषाध्यक्ष श्री मनोज गोला सहित विभिन्न सक्रिय सदस्य श्री संजीव जैन, श्री वैभव गुप्ता, श्री रवि नारंग, डॉ अंकित गुप्ता, श्री प्रतीक पुरी, श्रीमति रूबी गुप्ता, श्रीमती स्वाति पुरी,डॉ संध्या गुप्ता,की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

प्रतियोगिता में अनेक बच्चों ने भागीदारी की। चार वर्गों में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता के 0 से 1 वर्ष वर्ग में वाची गोयल प्रथम, प्रबीर सेठी व आदविका अग्रवाल संयुक्त रूप से द्वितीय रहे। 1 से 3 वर्ष वर्ग में आदविक कालरा प्रथम, द्वितीय व एकम पुरी तृतीय रहे। 4 से 7 वर्ष वर्ग में वरदान गुप्ता प्रथम, शोर्य गर्ग द्वितीय व लविका तृतीय रहे और 8 से 10 वर्ष वर्ग में अंकित राज श्रीवास्तव प्रथम, हिमांशी नारंग द्वितीय व श्रेया तृतीय रहे।

विभिन्न वर्गों में निर्णायक के रूप में श्रीमति कीर्ती शर्मा, श्रीमति नीलम गोयल, श्रीमति रचना अग्रवाल, श्रीमति वर्षा गोला, श्रीमति रूना शर्मा, श्रीमति रुक्मण अग्रवाल, श्रीमति अंजना शर्मा और श्रीमति प्रीती डेम्बला रहीं।

SHARE