मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दम घुटने से 2 की मौत

मथुरा से एक दुखद वाकया सामने आया है, जब देशभर में श्रद्धालु भगवान कृष्ण की आराधना में लीन थे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में आयोजित मंगला आरती के दौरान भक्तों की भीड़ के कारण कुछ लोगों का दम घुटने लगा, जिससे 2 की मौत हो गई। इसके अलावा दम घुटने और भगदड़ से 6 लोग घायल हो गए हैं।

मथुरा में हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देश विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। मथुरा व् वृंदावन के अन्य सभी मंदिरों में भी बेतहाशा भीड़ आती है लेकिन श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन सभी भक्तों की प्राथमिकता होती है। इस कारण यहाँ भक्तों की भीड़ बेकाबू हो जाती है जिसको नियंत्रित करने में प्रशाशन भी नाकाम हो जाता है।

हादसे के बाद घायलों को वृंदावन के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मंदिर परिसर में स्थिति बेकाबू हो गई जिसे पुलिस आदि की मदद से काबू में किया गया।

SHARE