मथुरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की धड़कन है सोशल मीडिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाभारत में संजय ने भूमिका निभाई थी उसी प्रकार वर्तमान समय में सोशल मीडिया हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
ये विचार प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को श्री गिर्राज महाराज डिग्री महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय प्रांत सोशल मीडिया कार्यशाला में व्यक्त किये ।
इससे पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के सम्मुख अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र में प्रांत मंत्री गौरी दुबे द्वारा कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की उपयोगिता बताई गयी । अभाविप राष्ट्र कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ राकेश चंद्र चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया देश के अंदर क्रांति लाने का कार्य करती है। आज युवाओं को नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मक पहलुओं पर चर्चा करनी चाहिए।
द्वितीय सत्र में अभाविप के अखिल भारतीय सह-सोशल मीडिया संयोजक प्रियांक देव ने कार्यक्रताओं को प्रशिक्षण देते हुए सोशल मीडिया की ताकत एवं महत्व को बताया एवं सोशल मीडिया को सकारात्मक रूप से उपयोग करने के सुझाव दिये ।
कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक नीति शर्मा एवं प्रांत सोशल मेडिया संयोजक विकास शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रांत उपाध्यक्ष डॉ एस के राय द्वारा किया गया। कार्यशाला में विभिन्न जनपदों के लगभग 80 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक सोमेश गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, विभाग प्रमुख उमेश शर्मा, विभाग सह संयोजक सचिन शर्मा, जिला विस्तारक गौरव यादव, महानगर विस्तारक निर्दोष यादव, बी एस ए कॉलेज अध्यक्ष निशांत ठाकुर, बी एस ए कॉलेज उपाध्यक्ष नयन शर्मा, भूपेंद्र, भावना, गरिमा, तनु, गौर कृष्ण , ऋषभ बरनवाल आदि उपस्थित रहे ।