राजू श्रीवास्तव के दिमाग की एक नस ब्लॉक, अभी तक हैं कोमा में,

राजू श्रीवास्तव अभी भी कोमा में हैं वहीं राजू के इलाज के लिए डॉक्टर न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं। डाक्टर्स का कहना है कि राजू के ब्रेन की एक नस अभी भी ब्लॉक है।
परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। हालांकि, उनकी सेहत में हल्का सुधार आया है।

एम्स के डॉक्टरों को हवाले से खबर आई थी कि राजू को अभी होश आने में लगभग दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त लगेगा। वहीं राजू की सेहत के लिए उनके घरवाले लगातार विशेष पूजा का आयोजन कर रहे हैं, जो दिल्ली में ही उनके बड़े भाई सीपी श्रीवस्तव के घर चल रही है। इस पूजा में पूरा परिवार शामिल है।

बताया जा रहा है कि राजू का ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल बढ़ गया है जिसकी वजह से डॉक्टरों ने किसी को भी उनसे मिलने के लिए मना कर दिया है। उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव को भी आईसीयू वार्ड में उनके पास जाने से रोक दिया गया है। क्योंकि डॉकटर्स नहीं चाहते हैं कि राजू के जिस्म में किसी भी तरह का संक्रमण फैले।
ताजा खबरों के बाद से लोगों में उनकी सेहत को लेकर राहत है और उम्मीद है कि राजू जल्द ही अपने फैंस को गुदगुदाने के लिए कॉमेडी की दुनिया में वापसी करेंगे।

SHARE