सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचाई जा रही है चिकित्सकीय सेवाएं

– बाढ़ राहत चलंत चिकित्सा दल के जरिए पहुंचाई जा रही है यह सेवा – सदर प्रखंड के टीकारामपुर सरकारी विद्यालय में शिविर आयोजित कर बाढ़ प्रभावितों को दी जा रही जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सकीय सलाह –  बाढ़ प्रभावित महुली पंचायत में घर- घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, डायरिया- निमोनिया, वेक्टर जनित रोगों के प्रति किया गया जागरूक 

 मुंगेर, 07, सितंबर

बाढ़ राहत चलंत चिकित्सा दल के जरिए सदर प्रखंड मुंगेर के  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में  चिकित्सकीय सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं  । सदर प्रखंड के  टीकारामपुर सरकारी विद्यालय में चिकित्सा शिविर आयोजित कर  चिकित्सकों, एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बाढ़ प्रभावितों की चिकित्सकीय जांच की जा रही है । साथ हीं  आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों के साथ – साथ बाढ़ के दौरान होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डीपीएम नसीम रजी ने बताया कि जिलाधिकारी नवीन कुमार और सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय के निर्देशानुसार सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित टीकारामपुर में बाढ़ राहत चलंत चिकित्सा दल के द्वारा ‘मेडिकल टीम ऑन बोट’ की  तर्ज पर सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगेर, स्वास्थ्य उपकेंद्र मोहली और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बूढ़न मारड़ टोला, चंडी स्थान की टीम, डॉ नीलू के नेतृत्व में केयर इंडिया सदर प्रखंड की टीम, डॉ बिंदू के नेतृत्व में आरबीएसके की टीम सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी टीकारामपुर सरकारी विद्यालय में शिविर आयोजित कर बाढ़ पीड़ितों के बीच सर दर्द, बदन दर्द, बुखार, उल्टी दस्त, हाथ और पैर में पानी की वजह से इन्फेक्शन होने पर दी जाने वाली दवाइयां वितरित करते हुए उन्हें अन्य वेक्टर जनित रोग से बचने के लिए जागरूक किया।  बाढ़ प्रभावित  सदर प्रखंड के मोहली पंचायत अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में घर- घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन और संस्थागत प्रसव को लेकर किया गया जागरूक : केयर इंडिया की  डीटीओ ऑफ डॉ  नीलू ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी के डीपीएम, नसीम रजी, आरबीएसके की  डॉ  बिंदू, सदर प्रखंड के बीएचएम रवि के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया की टीम ने सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्र में घर- घर जाकर दो या दो से अधिक बच्चों की माताओं से मिलकर उन्हें परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया । इस दौरान  गर्भवती महिलाओं से मिलकर उन्हें गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और संस्थागत प्रसव कराने के लिए भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि डीपीएम नसीम रजी के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड मुंगेर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बूढ़न मारड़ टोला, चंडी स्थान और स्वास्थ्य उपकेंद्र मोहली का निरीक्षण कर वहां कार्यरत एएनएम, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान अधिक से महिलाओं और पुरुषों को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई स्थान अपनाने के लिए जागरूक करते हुए परिवार नियोजन के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया ।

SHARE