प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से मृतक की पत्नी को मिले 2 लाख रुपये

 -गरीब परिवारों के लिए सम्बल बनी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  

कोटा-

कोटा मे रहने वाले परिवार में मुखिया की हार्ट अटैक से मृत्यु हो जाने पर परिवार में आजीविका संकट पैदा हो गया था। लेकिन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत उसकी मृत्यु हो जाने पर अनन्तपुरा स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय  ग्रामीण बैंक ने मन्गलवार को उसकी पत्नी को 2 लाख रुपये का भुगतान कर परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान किया। शाखा प्रबंधक राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि रोजाना टेम्पो चला कर  घर चलाने वाले गणेश ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 330 रुपये का वार्षिक भुगतान करके बीमा करवा लिया था, जिससे उसकी गरीब पत्नी  को बहुत सहारा मिल गया है।उसकी पत्नी ने बताया कि बीमा राशि से कुछ छोटा व्यवसाय करने मे मुझे सहायता मिल सकेगी! शाखा प्रबंधक गुप्ता ने बताया की बैंक द्वारा अपने खाताधारको का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 20 रु. एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 436 रु. वार्षिक प्रीमियम से बीमा किया जाता है।साथ ही, असंगठित क्षेत्र के लोगों को भविष्य की पेंशन के लिए अटल पेंशन योजना में जोडकर लाभान्वित किया जा रहा है।  बडोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सामाजिक सरोकार के तहत ग्रामीण क्षेत्र व कच्ची बस्ती में रहने वाले प्रत्येक खाताधारक को  इस बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करता है। प्रतिवर्ष 4 से 5 गरीब परिवारों में आकस्मिक मृत्यु होने पर इस योजना से आश्रितों को आर्थिक मदद मिल रही है।

SHARE