दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, जामिया आदि प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज में सीयूईटी स्कोर से मिलेगा यूजी में प्रवेश

दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया समेत अन्य विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर स्वीकार किए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के माध्यम से देश की और अन्य यूनिवर्सिटीज में दाखिला दिया जाएगा।

CUET 2022 के माध्यम से कुल 86 विश्वविद्यालय इस प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। इनमें से, 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, 13 राज्य विश्वविद्यालय हैं, 12 डीम्ड विश्वविद्यालय हैं और 18 निजी विश्वविद्यालय हैं।

देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट या सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित हुई है। इस परीक्षा के माध्यम से 42 केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुए के विभिन्न प्रोगाम में दाखिले दिए जाएंगे। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। वहीं इस परीक्षा के नतीजे भी जल्द जारी किए जाएंगे।

SHARE