भूकंप के तीन झटकों ने हिला दिया ताइवान, सुनामी का अलर्ट जारी

भूकंप के झटकों ने ताइवान में पिछले 24 घंटों में बड़ी तबाही मचाई है। यह तबाही एक के बाद एक आए तीन भूकंप के कारण हुई है। ताइवान के मौसम ब्यूरो के अनुसार इन भूकंपों का केंद्र दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग काउंटी में रहा।

सबसे पहले शनिवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद आज सुबह 6.8 तीव्रता का भूंकप आया वहीं आज ही फिर से तीसरा 7.2 तीव्रता वाला भूकंप आया। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में ताइवान में अलग-अलग हिस्सों में 100 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

कई बड़ी इमारते गिर गई हैं। वहीं लोगों में भी इन भूकंपों के कारण घबराहट देखने को मिल रही है। वहीं अब ताइवान के साथ ही जापान को भी सुनामी का डर सताने लगा है। ताइवान व जापान ने सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किए हैं।

भूकंप के कारण ताइवान में कई सड़के व ब्रिज टूट गए हैं। कई ट्रेनों के पटरियों से उतरने की खबर हैं। वहीं यूएस पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने इन भूकंपों के बाद ताइवान में सुनामी आने की आशंका जताई है। इसके साथ ही जापान के मौसम विभाग ने 3.2 फीट ऊंची लहरों सुनामी आने की चेतावनी दी है।

SHARE