-जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल की टीम को लक्ष्य सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित-2021-22 वर्ष में सदर अस्पताल को लक्ष्य सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था-अस्पताल में लोगों के लिए बेहतर सुविधाओं को देखकर किया था चयन
भागलपुर, 19 सितंबर। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को सदर अस्पताल की टीम को लक्ष्य सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा, डीपीएम फैजान आलम अशर्फी, जिला गुणवत्ता पदाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, केयर इंडिया के डॉ. राजेश मिश्रा, अस्पताल मैनेजर जावेद मंजूर करीमी समेत कई लोग मौजूद थे। मालूम हो कि सदर अस्पताल भागलपुर को साल 2021-22 में लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सर्टिफायड किया गया था। लक्ष्य के तहत निरीक्षण को आई टीम यहां की व्यवस्था से संतुष्ट हुई थी। अस्पताल सभी मानकों पर खरा उतरा था। यहां पर रोगियों को मिलने वाली सुविधाएं संतोषजनकर पाई गई थी। सदर अस्पताल में निजी अस्पतालों से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाइएं-जिलाधिकारी सर्टिफिकेट देने के बाद जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को अस्पताल में व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि भागलपुर सदर अस्पताल में इस तरह की सुविधा मरीजों को दीजिए कि कोई निजी अस्पताल नहीं जाए। निजी अस्पतालों से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाइएं। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिया गया। साथ ही एसएनसीयू में भी बेड बढ़ाने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में स्थित शौचालय को भी हटाने के लिए कहा। कहा गया कि इस वजह से अस्पताल में गंदगी रहती है। अस्पताल में और सुविधाओं को विकसित किया जाएगा-सिविल सर्जन मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि कायाकल्प और लक्ष्य में सदर अस्पताल का बेहतर करना बेहतर टीम वर्क का नतीजा है। सभी लोग बेहतर काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आगे भी बेहतर कार्य करेंगे। साथ ही अस्पताल की बेहतरी के लिए जो निर्देश मिला है, उस पर अमल करेंगे। अस्पताल में सुविधाओं को विकसित किया जाएगा और लोगों को उललब्ध करवाई जाएगी।