राजेश गुप्ता राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य नियुक्त

राजेश गुप्ता झालावाड़ जिले की हर आम जन के समस्या निराकरण हेतु राज्य स्तर तक
हमेशा कार्यशील रहे-पाराशर

हाल ही में राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय माननीय अशोक गहलोत जी की अनुशंसा के अनुसार जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज पाराशर एवं सयुक्त सचिव डॉ.ओम प्रकाश बैरवा के निर्देशानुसार राजेश गुप्ता “करावन” को राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति का सदस्य बनाया गया है।

उन्होंने तुरंत प्रभाव से आज शासन सचिवालय में आयोजित राज्य स्तरीय कमेटी में ज्वाइन किया है । पूरे झालावाड़ जिले भर में एवं पंचायत समिति करावन में प्रशासनिक सामाजिक राजनितिक शुभचिंतको में हर्ष की लहर है।

श्री गुप्ता से योजना भवन में कार्यरत समाज के डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने भेट की और राजेश गुप्ता की राज्य स्तरीय नियुक्ति पर शुभकामनाये दी. गाँधी ने मीडिया वार्ता में बताया की गुप्ता झालावाड़ जिले के मेडतवाल वैश्य
समाज के एकमात्र सक्रिय राजनीतिज्ञ एवं समाज सेवी है जिन्हें राज्य स्तर पर इतने बड़े विभाग मे सदस्य बनाया है यह उनकी कार्यकुशलता एव कर्तव्य परायणता का परिणाम है. वे क्षेत्र मे हर वर्ग,जाति,सम्प्रदाय,धर्म के आम जन की समस्या निवारण के लिए सदेव तत्पर रहे है,इसीलिए आज आमजन के आशीर्वाद से ही पसंदीदा विभाग मे सदस्य बनने का सुअवसर मिला.
आज एक बार फिर से करावन गांव एव क्षेत्र सहित जिले भर का नाम प्रदेश में शामिल किया गया है। राजनीति की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ते हुए गुप्ता ने यह मुकाम आमजन के आशीर्वाद स्नेह से और वरिष्ठ राजनितिक मार्गदर्शकों के सानिध्य से हासिल किया है।

राजेश गुप्ता “करावन” ने एनएसयूआई से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की। जहा पर अपने सरल स्वभाव और वाक्पटुता एवं सूझबूझ से सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ते हुए प्रदेश की राजनीति तक का सफर तय किया। उन्होंने अपनी पहचान के साथ ही अपने पैतृक गांव और ब्लॉक को भी पहचान दिलाई।

इस मौके पर राजेश गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही क्षेत्र में पीड़ित मानवता के प्रति समर्पित राजनैतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा जाएगा। जिसमे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान करने के प्रयास किये जायेंगे।राजेश गुप्ता ने जन अभाव अभियोग निराकरण समिति का सदस्य बनाये जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर का आभार प्रकट किया है।

गुप्ता ने आगे बताया की समिति के कार्यिकी चरण में महीने के प्रथम गुरुवार को पंचायत सत्तर पर ,द्वितीय गुरुवार को उपखण्ड स्तर पर एवं तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर जन सुनवाई द्वारा आमजन के हितार्थ कई मुद्दों पर वैकासिक कार्य को पूर्ण किया जा सकेगा।

SHARE