ग्वालियर में रावण के पुतले ने खोल दी यूनिवर्सिटी की लापरवाही की पोल

ग्वालियर में बन रहे रावण के पुतले ने सूबे की एक बड़ी यूनिवर्सिटी की लापरवाही की पोल खोल दी है। ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लग रही होगी, लेकिन ये सच है। रावण के पुतले ने ग्वालियर की सबसे बड़ी जीवाजी यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही का खुलासा किया है। शहर में विश्व विद्यालय के रिजल्ट के टेबुलेशन चार्ट से रावण-मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, मामला सामने आने के बाद जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने मुंह पर ताला लगा लिया है।

विजयादशमी पर रावण दहन के लिए शहर के फूलबाग मैदान पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का निर्माण किया जा रहा है। यहीं पर विजयादशमी पर आज रावण दहन कार्यक्रम किया जाना है। रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के जो पुतले यहां बने हैं, उनमें जीवाजी विश्वविद्यालय के रिजल्ट के 2020 टेबुलेशन चार्ट का इस्तेमाल किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि, विश्वविद्यालय ने टेबुलेशन चार्ट को कबाड़े में बेच दिया था, जिसका इस्तेमाल अब पुतलों के निर्माण में किया गया है।

SHARE