स्टेशन में जोरदार विस्फोट की खबर दक्षिण भारतीय राज्य आंध प्रदेश के चित्तूर जिले से आयी है। शनिवार को एक पुलिस थाने के परिसर में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस ब्लास्ट में जान-माल की कोई खास क्षति नहीं हुई।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट उस समय हुआ जब गंगाधारा नेल्लोर पुलिस थाना परिसर में जमा कुछ विस्फोटक सामग्री दिन तड़के फट गई। एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं। बताया गया कि विस्फोटक सामग्री 2018 में जब्त की गई थी जब इसे क्षेत्र में खदान संचालकों द्वारा अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। वही थाना भवन के पिछले हिस्से में दफना दिया गया था।
इस हादसे में थाने में रखे कई वाहन जलकर राख हो गए। वहीं पुलिस का एक जवान भी जख्मी हो गया।