भारत जोड़ो यात्रा के MP में आने से पहले कांग्रेसियों में तनी बंदूकें

भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में आने से पहले कांग्रेसियों में ग्‍वाल‍ियर में बंदूकें तन गईं हैं। ग्वालियर में यात्रा की तैयारियों को लेकर अचानक बैठक बुलाई और इस बैठक में इतना विरोध बढ़ गया कि कांग्रेसियों में बंदूकें तन गईंं हैं। मध्‍य प्रदेश में नवंबर के महीने में यात्रा आने वाली है।

इस मामले की शिकायत भोपाल और दिल्ली तक पहुंच गई है.  इस मामले पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने सह प्रभारी योगेंद्र तोमर को पार्टी से बाहर करने की मांग की है और कहा है क‍ि गांधीवादी विचारधारा वाले काम नहीं कर पाएंगे।

राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के एक महीने पूरा हो चुका है। 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अपने 31वें दिन में पहुंच गई है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तमाम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर गरीब और बेरोजगार लोग शामिल हैं।

कांग्रेस मध्य प्रदेश में 15 साल तक सत्ता से दूर रहने के बाद साल 2018 में सत्ता हासिल करने में कामयाब रही थी लेकिन केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 विधायकों के साथ कांग्रेस से बगावत करने के बाद कांग्रेस सत्ता से फिर दूर हो गई थी।

SHARE