कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में हिंसा, तोड़फोड़ के बाद दो समुदायों के बीच तनाव

कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, इसके बाद जमकर हिंसा व तोड़फोड़ हुई। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस के अनुसार, एकबालपुर और मोमिनपुर जैसे इलाकों में काफी हंगामा हुआ है। इस दौरान कई वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। भीड़ ने पथराव और बम फेंकने की भी घटनाओं को अंजाम दिया। बीती देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने का घेराव किया। वहां भारी पुलिस बल तैनात किया और मौके पर आरएएफ भी पहुंच गई है।

हिंसा और तनाव के बाद भाजपा नेता डॉ. सुकांत मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कई वाहन सड़क पर पड़े नजर आ रहे है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है, एक शांतिप्रिय समुदाय द्वारा अपने त्योहार मिलाद-उन-नबी को मनाते हुए हिंदुओं की दुकानों व बाइकों को तोड़ा गया। हमेशा की तरह सीएम ममता बनर्जी ने कोई कार्रवाई नहीं की और उन लोगों को खुला छोड़ दिया।

SHARE