- डेंगू मरीजों के घरों के आसपास में लगातार किया जा रहा है फोकल फॉगिंग
- डेंगू सहित अन्य बीमारी फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए लगातार टोमीफोर्स दवा का छिड़काव
मुंगेर, 11 अक्टूबर। डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच सतर्कता और जागरूकता डेंगू के संक्रमण से बचने का सबसे कारगर उपाय है। उक्त बात मंगलवार को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि डेंगू का बुखार एक संक्रामक बीमारी है, जो डेन नामक वायरस से होता है। डेन वायरस चार प्रकार का होता है।
डॉ सिंह ने बताया डेन वायरस चार प्रकार का होता है। डेन 1, डेन 2, डेन 3 और डेन 4। . इस वायरस का संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसलिए डेंगू के संक्रमण से बचने के लिए मच्छरों के काटने से बचना जरूरी है। इसके लिए यह अति आवश्यक है कि सभी लोग सोने के वक्त अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और यह सुनिश्चित करें कि आपके घर और घर के आसपास किसी भी स्थिति में जलजमाव न हो। ताकि वहां डेंगू सहित अन्य बीमारियों के मच्छर न पनप सके। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसलिए सभी अपने घर में इस्तेमाल होने वाले सामानों में तथा अनुपयोगी सामानों में जमा पानी को अविलंब बदल दें। प्रत्येक तीन दिन के अंतराल पर पानी का बदलाव करते रहें।
उन्होंने बताया कि प्रायः डेंगू बुखार का उपचार सामान्य विधि से होता है इसके लिए पारा सिटामोल सुरक्षित दवा है। डेंगू के मरीजों में ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या 10,000 से कम होने पर अथवा रक्तस्राव के लक्षण दिखने पर विशेष परिस्थिति में ब्लड प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है।
उन्होंने बताया कि मरीज को डेंगू होने पर अधिक से अधिक पानी, ओआरएस घोल, नींबू पानी, नारियल पानी पीना चाहिए। नींबू का रस शरीर में मौजूद विषैले तत्व को दूर करते हैं। इसके अलावा चिकन सूप या अधिक से अधिक प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करना चाहिए।
डेंगू मरीजों के घरों के आसपास के 50 घरों या 500 मीटर के रेडियस में लगातार किया जा रहा है फोकल फॉगिंग :
उन्होंने बताया कि मुंगेर में सक्रिय डेंगू के सभी मरीजों के घरों में एवम उसके घर के आसपास के 50 घर या 500 मीटर के रेडियस में लगातार फोकल फॉगिंग की जा रही है। मंगलवार को चंदन बाग, नयागांव के वार्ड संख्या 6 और न्यू पुलिस लाइन एरिया में फोकल फॉगिंग की गई । वहीं बुधवार को तोपखाना बाजार, गुलजार पोखर और गुमटी नंबर 2 में फोकल फॉगिंग कराई जाएगी।
इसके साथ ही नाली में डेंगू सहित अन्य संक्रामक बीमारी फैलाने वाले मच्छर के लार्वा को मारने के लिए मुंगेर नगर निगम के विभिन्न वार्ड में अभियान चलाकर टोमीफोर्स दवा का छिड़काव किया जा रहा है। मुंगेर नगर निगम के दलहट्ट बाजार, सुभाष नगर, गुलजार पोखर और गुमटी नंबर 2 और 3 के एरिया में जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिस के कर्मियों के द्वारा टोमीफोर्स का छिड़काव किया जा चुका है। शेष सभी वार्ड में टोमीफॉर्स का छिड़काव लगातार किया जा रहा है।