छोटा सा शब्द ‘ईगो’ रिश्ते बर्बाद कर देता है – मद्रास हाईकोर्ट

छोटा सा शब्द Ego रिश्तों को बर्बाद कर देता है, यह टिप्पणी करते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि इस शब्द को रिश्तों से दूर रखना चाहिए।

कोर्ट ने यह भी कहा कि बच्चों के कल्याण और बेहतर भविष्य के लिए माता-पिता को ईगो दूर रखना चाहिए। कोर्ट ने यह टिप्पणी भले ही एक मामले में की हो, लेकिन ईगो के कारण रिश्तों को बर्बाद होता हमसब अपने आस-पास में देख रहे हैं। ऐसे में जस्टिस की इस टिप्पणी पर यदि अमल किया जाए तो न जाने कितने रिश्तें संवर जाए।

जस्टिस एस वैद्यनाथन और जस्टिस सी सरवनन ने कहा कि कोर्ट ने आने वाली पार्टियों को यह ध्यान रखना चाहिए की तीन अक्षरों का छोटा सा शब्द Ego 12 अक्षरों वाले Relationship को नष्ट कर सकता है। क्योंकि अहंकार और प्रेम एक साथ नहीं चल सकते। ईगो के आते ही प्रेम बिना कहे खुद ब खुद चला जाता है। यह न्यायालय बच्चे की कस्टडी के बारे में निर्णय नहीं ले सकता है। याचिकाकर्ता मां है, ऐसे में हमारा मानना है कि वह बच्चे की कस्टडी के लिए उपयुक्त मंच पर अपनी अर्जी लगाए।

SHARE