आतंकवाद के खिलाफ इंटरपोल अगले 50 साल के लिए तैयार करे योजना-अमित शाह

आतंकवाद के खिलाफ इंटरपोल से अगले 50 साल के लिए कहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में वैश्विक पुलिस निकाय इंटरपोल की 90वीं महासभा के समापन सत्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने 164 देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय अपराधों से लड़ने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज के युग के अपराधों और अपराधियों को रोकना है तो हमें कन्वेंशनल जियो-ग्राफिक बॉर्डर से ऊपर उठकर सोचना होगा। हमें सभी देशों को ‘टेररिज्म’ और ‘टेररिस्ट’ की व्याख्या पर सहमति बनानी होगी।

भारत इंटरपोल के सबसे पुराने सदस्यों में से एक है और अंतरराष्ट्रीय सहयोग व बहुपक्षवाद के लिए अपनी भूमिका को मान्यता देता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से मैं सुरक्षा, विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए इंटरपोल के प्रयास की सराहना करता हूं।

SHARE