फेस्टिवल सीजन चल रहा है। दिवाली के बाद भाई दूज, फिर छठ पूजा है। ऐसे में कई लोग छुट्टियों में अपने गांव निकल चुके हैं तो कुछ निकलने वाले है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें अब तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पाई है। वे त्योहार पर अपने घर और परिवार के लोगों के पास जाना चाहते है। लेकिन टिकट नहीं होने के कारण उनका मन उदास हो जाता है। अब ट्रेन टिकट की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज आपको वह ऑप्शन बता रहे है जिसकी मदद से आप घर पहुंच सकते हैं और परिवार के के साथ त्योहार का आंदन ले सकेंगे।
तत्काल में कन्फर्म टिकट पाने लिए IRCTC से ही टिकट बुक करना चाहिए। सबसे से खास बात आपके इंटरनेट कनेक्शन का सही हो। साथ ही क्विक पेमेंट मैथड यानी जल्दी पेमेंट वाला ऑप्शन को चुनें। UPI या पेटीएम खाते में पूरे पैसे होनो चाहिए। टिकट बुक करते समय इन कॉमन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
— सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट को 1 मिनट पहले लॉग-इन कर लें।
— इसके बाद आईआरसीटीसी के वॉलेट में पैसे डाले।
— टिकट बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों की डिटेल भरने की जगह मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल करें।
— अब पेमेंट के लिए आईआरसीटीसी के वॉलेट में डाले गए पैसों का इस्तेमाल करें।
— अगर आप वॉलेट में पैसे नहीं डाल पाएं है तो यूपीआई से भुगतान करें।
— इसके साथ ही दिव्यांग, प्रीमियम तत्काल व सीनियर सिटीजन जैसे विकल्पों में से कोटा का चयन भी कर सकते हैं।
IRCTC के मास्टर लिस्ट वाले विकल्प से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो कंफर्म टिकट मिलने की संभावना अधिक होती है। मास्टर लिस्ट एक तरह का फीचर है, जो IRCTC के ऐप और वेबसाइट में मौजूद है। इसमें आपको ट्रैवल लिस्ट के बारे में बताना होता है। इसमें आपको यात्रा से संबंधित जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होती है। पहले से जानकारी दर्ज करने से समय की बचत होगी और आपको टिकट मिलने की पूरी होती है।