नई दिल्ली।
राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 700 से अधिक वे-साइड एमेनिटीज अर्थात सुविधा केंद्रों का निर्माण किया जाएगा जिसे वित्तीय वर्ष 2028–29 तक पूरा किया जाएगा। इनमें फ्यूल स्टेशन, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, शौचालय, पेयजल, पार्किंग, ढाबा/रेस्तरां/भोजनालय आदि जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में कहा कि अब तक राष्ट्रीय राजमार्गों/एक्सप्रेसवे के किनारे 501 वे-साइड एमेनिटीज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इनमें से 94 वे-साइड एमेनिटीज चालू हो चुके हैं।
वर्तमान में देश में 31,187 किलोमीटर लंबाई में 8.11 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 1,310 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। जबकि, एसटीएमसी कार्य आम तौर पर 1-2 साल के कॉन्ट्रैक्ट अवधि के लिए किए जाते हैं, पीबीएमसी कार्य लगभग 5-7 साल की कॉन्ट्रैक्ट अवधि के लिए किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, सरकार ने चार लेन और उससे ऊपर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना का काम शुरू किया है।